रायपुर

मार्कफेड के लिए हो रही फोर्टिफाइड चावल की खरीदी की जांच होगी
26-Oct-2024 4:08 PM
मार्कफेड के लिए हो रही फोर्टिफाइड चावल की खरीदी  की जांच होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अक्टूबर।
केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखा है कि नाफेड द्वारा निकाले गए टेंडर को निरस्त करने कहा है। केंद्रीय खाद्य विभाग में सहायक निदेशक (स्टोरेज एंड रिसर्च)डा.प्रीति शुक्ला ने राज्य सरकार से नाफ़ेड की जाँच कर अवगत कराने कहा है । नाफेड, यह चावल मार्कफेड के लिए खरीद रहा है ।

इससे पहले  प्रदेश के राइस मिलर्स ने केंद्रीय खाद्य विभाग को शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि फोर्टिफाइड चावल की महत्वाकांक्षी योजना में लगने वाले एफआरके चावल के लिए  छत्तीसगढ़ में नाफेड ने टेंडर बुलाया गया था । इसमें कुछ ऐसे नियम लगाए गए थे जिससे कुछ विशेष  निर्माताओं को ही लाभ हो  । प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन के इस  अनियमितता की शिकायत पर यह पत्र भेजा है। भारत सरकार के अनेक मंत्रालयों में की  थी।
 


अन्य पोस्ट