रायपुर

तीन दिवसीय क्रियायोग ध्यान, दीक्षा शिविर कल से
26-Sep-2024 4:36 PM
तीन दिवसीय क्रियायोग ध्यान, दीक्षा शिविर कल से

रायपुर, 26 सितंबर। राजधानी के सरस्वती शिक्षण संस्थान (साइंस कालेज के पीछे) में तीन दिवसीय शिविर 27 से 29 सितंबर तक क्रियायोग दीक्षा सघन ध्यान साघना-सत्संग का  आयोजित किया जा रहा।शिविर में भाग लेने  पंजीयन आवश्यक  है।

चूंकि इस शिविर मे गुरू परम्परा के तहत दीक्षा प्राप्त साघक ही क्रियायोग साधना प्रविधि में भाग ले सकते हैं। दीक्षा के लिए 27 सितम्बर तक पंजीयन के लिए  9329116580, 9424215352, चन्द्रकांत दौड से संपर्क किया जा सकता है । शिविर में क्रियायोग ध्यान योग का अभ्यास कराया जाएगा। क्रियायोग ध्यान पद्धति की अन्तर्राष्टीय संस्था के भारतीय मुख्यालय हरिहरानन्द गुरूकुलम बालीघाई पुरी के अनिर्वाणानन्द गिरि एवं भोपाल के कृष्ण राव दौण्ड मार्गदर्शन देंगे।
 


अन्य पोस्ट