रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। आपस में मारपीट करने वाले के बचाव में आए युवक पर ही हमला कर फरार हुए पुराना चोर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसने एक एक्टिवा भी चुराया था। इनका दूसरा सरा साथी फरार है।
देवपुरी निवासी ड्राइवर सुमित चतुर्वेदी ने अपने साथ हुए घटना की थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। 2 जुलाई को रात करीबन 10.30 बजे सतनाम चौक देवपुरी के पास उसके मोहल्ले के पुष्पेन्द्र बंजारे तथा सूर्या जोशी आपस में वाद-विवाद कर रहे थे। यह देखकर सुमित दोनो को समझा रहा था। उसी दौरान सूर्या जोशी के साथी ने को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे धारदार वस्तु से हमला किया। और बाइक से फरार हो गये। टिकरापारा पुलिस धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान सूर्या जोशी को पकड़ पूछताछ करने पर उसने बाइक तेलीबांधा क्षेत्र से चोरी करना बताया। उससे एक्टिवा सीजी/04/एच जे/3913 जप्त किया गया है।