रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। भाजपा विधायक लता उसेंडी ने कोंडागांव जिले में आजाक स्कूलों के मंडल संयोजकों की कमी का मुद्दा उठाया। गुरुवार को प्रश्न काल में लता ने कहा कि जिले में 59 मंडल संयोजक शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लिया गया है। इसके बाद सभी आधे मंडल में संयोजक हैं आधे में नहीं। क्या कारण हैं।
आजाक मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि विभागीय अमले की कमी की वजह से स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों को लिया गया है। हम जल्द ही आजाक विभाग में मंडल संयोजक की भर्ती कर रहे हैं। कुछ को पदोन्नति से नियुक्त करेंगे। इस तरह से 85 संयोजक नियुक्त किए जाएंगे। इस पर चर्चा शुरू होने से पहले भाजपा के अजय चंद्राकर ने चुटकी ली कि लता जी का प्रश्न पूरा सेटिंग वाला है। इस पर मंत्री नेताम ने यह कहकर आपत्ति की कि यह असंसदीय भाषा है, विलोपित किया जाना चाहिए।