रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। खरोरा के पिकरीडीह स्थित मशरूम फैक्ट्री में मजदूरों और बाल श्रमिकों के शोषण मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला बाल विकास विभाग के संजय निराला की रिपोर्ट पर पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ बाल अधिनियम 14-3, बीएनएस 146,127-4,127-7, 115-2,3-5 का मामला दर्ज किया गया है ठेकेदार विकास तिवारी,विपिन तिवारी और नितेश तिवारी पर मजदूरों के शोषण करने का आरोप है। वहीं मामले में मशरूम कंपनी संचालक को आरोपी नहीं बनाया गया है। खरोरा में 52 से अधिक लोगों को 6 महीने तक बंधक बनाकर रखने और उनसे मजदूरी कराने का एक गंभीर मामला सामने आया था। इन लोगों को बंधक बनाकर मशरूम उगाने के काम में लगाया गया था। इस मामले की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन, पुलिस व बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने वाले संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और वहां से बंधकों की रिहाई करवाई गई थी।
मजदूरों पर अत्याचार के विरोध और कार्रवाई को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।