रायपुर

सीसीटीव्ही फुटेज से हुई पहचान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। बीती रात मंदिर हसौद इलाके के ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में लूट के दौरान हुए हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 16-17 की रात में बाइक सवार 2 व्यक्ति पेट्रोल भरवाने उमरिया स्थित पेट्रोल पंप पर गये थे। वहां लडक़ों ने बाइक पर 50 रूपए का पेट्रोल डलवाया और वहां के कर्मचारी अनिल गायकवाड़ को 200 रूपये दिए और चिल्हर की मांग करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान लडक़ों ने अनिल गायकवाड़ के हाथ में रखें रूपयों को लूटने की नियत से अपने पास रखें चाकू से अनिल गायकवाड़ पर हमला कर उसके हाथ में रखें नगदी को लूट लिए। इसे देख पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी योगेश मिरी बाहर आया और उन्हें पकडऩे की कोशिश के दौरान आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। हमले में योगेशे मिरी को गंभीर चोट लगने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनिल गायकवाड उम्र 22 वर्ष गुजरा निवासी बुरी तरह घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी ने त्वरीत कार्रवाई के निर्देश पर मंदिर हसौद पुलिस की टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही फुटेज की जांच की गई। साथ ही मुखबीर की सूचना पर दोनों आरोपियों को चिन्हांकित आरोपियों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन एवं कुनाल तिवारी की पतासाजी कर चंद घ्ंाटों के भीतर पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू, बाइक एवं अन्य सामान जब्त कर कार्रवाई की गई।