रायपुर

कौशल्या माता विहार में एक ही भूखंड एक से अधिक को आबंटित!
17-Jul-2025 7:06 PM
कौशल्या माता विहार में एक ही भूखंड एक से अधिक को आबंटित!

आवास पर्यावरण मंत्री ने दिए जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जुलाई। कौशल्या माता विहार में एक ही भूखंड को एक से अधिक व्यक्तियों को आबंटन का मामला प्रकाश में आया है। इस पूरे मामले पर आवास पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बताया कि चार प्रकरण आए हैं। त्रुटियों की जांच के लिए समिति गठित की गई है। जांच प्रतिवेदन मिलने पर दोषी अफसर-कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।

प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य मोतीलाल साहू ने जानना चाहा कि  क्या शासकीय योजना कौशल्या माता विहार में ऐसे प्रकरण आए हैं जिनमें एक ही भूखंड को एक से अधिक व्यक्तियों को आबंटित कर दिया गया है? इसके जवाब में आवास-पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कौशल्या  माता विहार योजना में प्रथम दृष्टया चार ऐसे प्रकरण प्रकाश में आए हैं, जो ले-ऑउट रिवीजन होने पर एक ही भूखंड को दो अलग-अलग क्रमांक होने के कारण एक से अधिक व्यक्तियों को आबंटित कर दिया गया है।

चौधरी ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण उपरोक्त चार में से एक प्रकरण संज्ञान में आने के बाद स्वपे्ररणा से इसका पता लगाने, और निराकरण के लिए एक समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। समिति से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी।


अन्य पोस्ट