रायपुर

सिविल लाइन थाना में दर्ज हुआ मामला
रायपुर, 17 जुलाई। राजधानी में ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इसमें पंडरी निवासी एक व्यापारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 27.96 लाख की ठगी हो गई। पीडि़़त मोहिन्दर पाल सिंह खुराना (58 वर्ष), जो अमृत ट्रेडिंग के नाम से दुकान का संचालन करते हैं, ने थाना सिविल लाइन में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मोहिन्दर पाल सिंह खुराना ने रिपोर्ट में बताया कि जिला रोजगार कार्यालय के सामने, पंडरी रायपुर में है। अमृत ट्रडिंग के नाम से दुकान चलाता है। 4 जुलाई को उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक ने फेसबुक पर रिया अरोरा नामक आई डी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। जिसके बाद अज्ञात ने फेसबुक से नम्बर लेकर वॅाटसअप कॉल पर बातचीत करता था। कुछ दिनों पहले उसने वॅाटसअप पर एक ट्रेडिंग ऐप का लिंक भेजा था। जिसमें अज्ञात मोबाइल धारक ने ट्रेडिंग से मुनाफ होने का लालच दिया। खुरान उसकी बातों में आ गए और उसने एप डाउनलोड कर बैंक एकाउंट खुलवा लिया। आरोपी के कहेनुसार मोहिंदर खुराना ने अज्ञातव्यक्ति के खाता में अलग -अलग किश्तों में कुल 2796428 रूपए को जमा करा दिए। ठग ने हर बार और अधिक लाभ दिखाकर बड़ी रक़म निवेश करवाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की प्रारंभिक जांच में यह साइबर ठगी का स्पष्ट मामला प्रतीत हो रहा है। प्राथमिकी पंजीबद्ध कर बीएनएस की धाराओं एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़त के बैंक स्टेटमेंट और व्हाट्सएप चैट से पड़ताल की जा रही है।