रायपुर

कुंदन बघेल, खेमराज कोसले समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 17 जुलाई। अभनपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े मुआवजा घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें जल संसाधन विभाग के दो अधिकारी भी शामिल हैं। मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, भारतमाला परियोजना के तहत किसानों को दी गई मुआवज़ा राशि में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। इस घोटाले में लगभग 43 करोड़ रुपये का गबन किया गया है। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर 20 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े सबूत मिले थे।
सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार शशिकांत कुर्रे और अन्य राजस्व अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। जांच में पता चला कि दलालों और अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की मुआवजा राशि का बंदरबांट किया है। ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने अभनपुर, आरंग, दुर्ग और भिलाई समेत कई जगहों पर कार्रवाई की।
आरोपियों में जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त अमीन गोपाल राम वर्मा, नरेंद्र कुमार नायक, अभनपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, पुनाराम देशलहरे और भोजराम साहू शामिल हैं। गोपाल राम वर्मा, नरेंद्र कुमार नायक को 23 जुलाई और बाकी चार को 18 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है। अब ईओडब्ल्यू सभी से पूछताछ करेगी।
बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने जानबूझकर फर्जी रिपोर्ट दी थी। बाकी आरोपियों ने फरार राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर बंटवारा, मुआवजा निर्धारण और प्रक्रिया में धोखाधड़ी कर किसानों से कमीशन के रूप में मोटी रकम वसूली थी।