रायपुर
जंगल सफारी में बने नए कार्यालय में आग
17-Jul-2025 6:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। नवा रायपुर के जंगल सफारी परिसर में बने नए प्रशासनिक कार्यालय में आग लग गई। बुधवार शाम लगभग 4 बजे यह आग लगी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जो कुछ ही मिनटों में पहली मंजिल तक फैल गई। जहां स्थित डायरेक्टर कक्ष, हाथी मॉनिटर कक्ष और स्टेनो कक्ष इसकी चपेट में आ गए। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन संचालक सह वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के कार्यकाल में यह कार्यालय मात्र चार महीने पहले ही तैयार हुआ था और इसका उद्घाटन वनमंत्री ने 7 अप्रैल को किया था। लेकिन अब आग लगने की घटना ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे