रायपुर

रायपुर, 17 जुलाई। रायपुर के अशोका रतन स्थित पंचरतन सोसायटी निवासी मनीष जैन ने पंडरी थाना में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप और मोबाइल एप के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करने पर डबल मुनाफ का झांसा देकर करीब 11.32 लाख रुपये का निवेश करवाया।
मनीष जैन को शुरुआत में लाभ का पैसा 2.23 लाख रूपए दिए गए। इससे मनीष को अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा हो गया। इसके बाद उसे ज्यादा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया गया। इसके लिए उससे और पैसों की मांग की गई। इस पर मनीष ने झांसे में आकर अपने एचडीएफसी एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा खातों से कई बार कुल 11,32,288 का निवेश किया। इसके बाद मनीष को व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया गया। और एप्लिकेशन भी बंद कर दिया गया।
मनीष जैन ने बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक ने अन्य नम्बरों से संपर्क कर एसबीआई सिक्योरिटीज एक्सचेंज ग्रुप और आईबीकेआर मूल पंजी वृद्धि योजना नाम के ग्रुप बनाकर यह पूरी ठगी की योजना बनाई थी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318(4) 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है।