रायपुर
स्वच्छ रायपुर: इजरायल से सीख, जनसहयोग से सफलता- मीनल
17-Jul-2025 6:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जुलाई। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा है कि रायपुर को स्वच्छ बनाने के लिए इजऱायल से प्रेरणा लेना सराहनीय कदम है। वहाँ की तकनीकी दक्षता और नागरिकों की जागरूकता से हम बहुत कुछ सीख सकते है। इजरायल दौरे पर गई मीनल ने बताया कि इजऱायल में कचरे से ऊर्जा उत्पादन, जल पुनर्चक्रण और स्मार्ट कचरा संग्रह जैसी अत्याधुनिक तकनीकें अपनाई जाती हैं। उच्च गुणवत्ता वाले संसाधन, प्रशिक्षित कर्मी और सख्त नीतियाँ स्वच्छता को सुनिश्चित करते है।वहाँ जनता कचरा पृथक्करण, उचित निपटान और स्वच्छता नियमों का पालन करती है।
रायपुर में भी स्मार्ट डस्टबिन, जीपीएस-आधारित कचरा वाहन ट्रैकिंग, और मोहल्ला पुरस्कार जैसी योजनाएं लागू की जा सकती हैं। साथ ही, दंडात्मक नियमों से अनुशासन भी तय किया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे