रायपुर

मुखबिरी के शक में पिटाई, महिला पर जानलेवा हमला भी
26-Sep-2024 3:21 PM
मुखबिरी के शक में पिटाई, महिला पर जानलेवा हमला भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर।
मुखबिरी के शक में कल रात एक शख्स की जमकर पिटाई हो गई। मोहल्ले के रहने वाले देवसिंह सोनवानी और विशाल ने बजरंग सोनवानी पर लात घूसों से हमला कर दिया। 

पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को मुखबिरी के शक में विवाद हुआ था। बजरंग सोनवानी ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह राजेन्द्र नगर बुढि़ मां चौक रावण पुतला के पास रहता है। और मजदूरी का काम करता है। मंंगलवार को पुलिस मोहल्ले में सेठी देवसिंह के बारे में पूछताछ कर रहे थे। जिसे जानकारी देने पर कल शाम देवसिंह और विशाल घर के पास आकर हमारी मुखबिरी करता है, कह कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से हमला कर दिया। इसकी रिपोर्ट बजरंग सोनवानी ने थाना में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 3, 5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 

उधर खमतराई इलाके में मामा से गाली गलौज करने की बात को लेकर विवाद हो गया। राकेश मिरी ने आत्मा राम घृतलहरे और उसके मामा के साथ विवाद कर मारपीट की।
आत्माराम धृतलहरे ने पुलिस को बताया कि वह रावांभठा सतनामी पारा में रहता है। कल शाम को राकेश मिरी का आत्माराम धृतलहरे में मामा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस बारे में राकेश मिरी से पूछताछ करने पर वह भडक़ गया, और जान से मारने की धमकी देकर आत्माराम के साथ भी गाली गलौज कर झागड़ा विवाद कर चोट पहुंचाया। शिकायत पर पुलिस ने राकेश मिरी के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है। 

कोतवाली इलाके में महिला को घुर के देखने की बात को लेकर विवाद हो गया। विरोध करने पर आरोपी दुर्गेश सोनी ने महिला के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का से हमला कर दिया। 
पुलिस के मुताबिक मंगल जाल ने बताया कि वह नेहरू नगर रविन्द्र मंच के पीछे कालीबाड़ी में परिवार के साथ रहता है। 24 की रात में मंगल जाल की बेटी और उसकी पत्नी घर के बाहर बैठे हुए थे। उसी वक्त मोहल्ले का रहने वाला दुर्गेश सोनी शराब के नशे में वहां आकर बेटी को धूर कर देख रहा था। जिसे मना करने पर दुर्गेश गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे किसी धारदार चीज से हमला कर दिया। आवाज सुनकर बीच बचाव करने आए मंगल जाल के साथ भी दुर्गेश ने हाथ मुक्का से मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 3 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट