रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। पुलिस ने हाफ मर्डर के आरोप में संत ज्ञानेश्वर स्कूल वल्लभ नगर न्यू राजेन्द्र नगर के दो छात्रों को गिरफ्तार कर संप्रेषण गृह भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए टीआई ने बताया कि उनके दो साथी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
मंगलवार को इन चारों लडक़ों ने पवित्र यादव (18) पिता संतराम यादव पर चाकू से हमला किया था। 4: 30 बजे लगभग संत ज्ञानेश्वर स्कूल के पास मैदान में अपने 2 दोस्त के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। वहीं मैदान के पास ही में खड़े दो-तीन लडक़े के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा विवाद चल रहा था।
उन लोगों के बीच अचानक मारपीट चालू हो जाने से आयुष निहाल एवं 1 दोस्त जाकर बीच बचाव किया। तभी एक लडक़ा ने अपने साथियों को बुलाया। दोनों पक्षों के बीच में वाद विवाद लड़ाई झगड़ा कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने चाकू निकाल कर आयुष निहाल एवं 1 दोस्त को प्राण घातक हमला किया। इसके बीच बचाव करने आए पवित्र यादव को हाथ मुक्के एवं कड़ा से मारपीट कर चोट पहुंचाया। पुलिस ने धारा 296 115(2)351(2) 109,3(5) क्चहृस् पंजीबद्ध कर नाबालिग की पहचान कर बाल न्यायलय माना में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।