रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। राजधानी से लगे तिल्दा के कुथरेल गांव के पास खूंखार तेंदुए के विचरण की खबर है। वन मुख्यालय अरण्य भवन के नियंत्रण कक्ष को शाम 7.30 बजे चरौदा निवासी वन कर्मी अनिल लहरी ने सूचना दी थी । यह वीडियो, फोटो अनिल के ही गांव के वाट्सएप ग्रुप में शेयर हुआ था। इसकी सूचना उसने नियंत्रण कक्ष को दी। इस सूचना के बाद रायपुर वन मंडल तिल्दा क्षेत्र के सीएफओ गिरीश रजक के साथ आधा दर्जन कर्मियों को मौके पर रवाना किया गया है। वे अपने साथ कैंपर वैन के साथ टार्च, खुली गाड़ी, रस्सी लेकर निकले हैं।
रात ही तेंदुए को ट्रेस करने कहा है वहीं गांव में मुनादी भी कराई जा रही है। आसपास के कुछ युवकों ने तेंदुए की फोटो पास के एक सडक़ पुल पर बैठे हुए वायरल किया है। मौके पर गए कर्मियों से कहा गया है कि उसके विचरण के पल पल की सूचना दी जाए। रात करीब तीन से चार घंटे तक टीम ने कुथरेल से लगे ग्राम कुकेरा,रैता, कपसदा, धरसींवा आसपास में सर्चिंग की और रात 1 बजे लौट आई। इस टीम के सूत्रों ने बताया कि तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया। सरपंच विद्याभूषण वर्मा से लिखित में ओके प्रमाण पत्र लेकर टीम लौट आई है। कर्मचारियों का कहना है कि किन्हीं लडक़ों ने कट पेस्ट कर दहशत फैला परेशान करने का प्रयास किया होगा। इसे राजस्थान के भीलवाड़ा में दिखे तेंदूए का वीडियो बताया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में मांढर रेलवे स्टेशन पर भी एक तेंदुए के विचरण का वीडियो वायरल हुआ था।