रायपुर
.jpg)
लता की मांग पर मंत्री की विधानसभा में घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जुलाई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज विधानसभा में घोषणा की कि कोंडागांव के तत्कालीन सीएमएचओ द्वारा की गई खरीदी में अनियमितता की एक माह के अंदर कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्न काल में भाजपा की लता उसेंडी ने यह मामला उठाया था। लता ने इस संबंध में कोंडागांव सीएमओ पर हाईकोर्ट के किसी निर्देश के संबंध में जानकारी चाही। इस पह स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोर्ट के निर्देश पर ही सीएमएचओ डॉ. रामेश्वरसिंह कुशवाहा को जून में तबादला कर दिया गया था।
इसी निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय जांच समिति ने 11 जुलाई को अपनी रिपोर्ट दी है। इसमें अनियमितता की बात कही गई है। इसमें गड़बड़ी करने वाला कोई भी अधिकारी कर्मचारी को बचाया नहीं जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर 11 लोगों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब का अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा। लता उसेंडी ने पूछा कि क्या सीएमओ को निलंबित कर ईओडब्ल्यू से जान कराएंगे।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि सभी 11 के जवाब आने पर जरूरत पड़ी तो निलंबन और जो भी जांच जरूरी होगी करेंगे। लता ने आरोप लगाया कि दोषी सीएमओ और अन्य को नोटिस देकर बचाया जा रहा है। मंत्री जायसवाल ने इंकार करते हुए कहा कि तीन माह के भीतर जांच कराई गई है। 100 पन्नों की रिपोर्ट मिली है। 11 लोगों के नाम हैं। सभी को नोटिस दिया गया है। उनके जवाब पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए विभाग सक्षम है।, ईओडब्ल्यू जांच का प्रश्न नहीं उठता।
भाजपा के ही धरम लाल कौशिक, अजय चंद्राकर ने नोटिस देने की तिथि और जांच पूरा होने की अवधि बताने की मांग की। इस पर मंत्री जायसवाल ने कहा कि 11 जुलाई को रिपोर्ट मिली थी और 12 जुलाई को नोटिस देकर जवाब मांगा है। इस पर एक माह में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।और सदन को भी बताएंगे।