रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। पिछड़ा वर्गों की आर्थिक सामाजिक स्थिति पर सर्वे का आज अंतिम भी पूरा हे गया । सर्वें को लेकर कहीं भी गंभीरता नजर नहीं आई।
सर्वे में निगम के सहायक राजस्व निरीक्षकों के घर- घर जाकर फॉर्म भरवाने का कार्य करना है। लेकिन एक उदाहरण के तौर पर जोन क्रमांक 06 में यह मामला सामने आया है कि जो टैक्स लेने वाले मोहर्रीर हैं या उनके मातहत फॉर्म को लोगों के घर छोड़ जा रहे हैं और कोई जानकारी नहीं दे रहे। जबकि यह फॉर्म उन लोगों को भरना था। लोगों के पूछे जाने पर बोला जा रहा है फॉर्म भरने के मितानिन को या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को दे देना। निगम जोन 6 के अधिकारी कर्मचारी नगर निगम का दफ्तर छोडक़र वार्ड में आने को तैयार नहीं है। वे अपने द्वारा रखे निजी व्यक्ति को खाना पूर्ति के लिए वार्ड में भेज रहे। सहायक राजस्व निरीक्षक यह कह रहे कि लोग यह तो अपने काम में ही नहीं आता है।
मुख्य जानकारी यह है कि या ओबीसी आरक्षण फॉर्म में हितग्राहियों का हस्ताक्षर होना था यह हस्ताक्षर हितग्राही लोगों के द्वारा नहीं करवाया जा रहा है।
सिर्फ आधार नंबर रिकॉर्ड से निकाल कर भर दिया जा रहा है ।इसमें एसएचजी कर्मचारी, सफाई मित्रों को लगाकर नगर निगम में फॉर्म भरवारा जा रहा है। 14 नंबर रूम में 16 नंबर रूम 17 नंबर रूम 18 नंबर रूम यह कार्य खाना पूर्ति ग्रुप में जोन 06 में किया जा रहा है।