रायपुर

रायपुर, 25 सितंबर। विदा होते मानसून में अब खंड वर्षा हो रही है। बुधवार को पूर्वान्ह राजधानी में ऐसा ही हुआ। मोवा से रजबंधा, फिर उधर रविवि,गुढिय़ारी में सूखा रहा। सड्ढू दलदल सिवनी,अश्विनी नगर कबीर नगर की हल्की बारिश हुई। तो खारून पार अमलेश्वर इलाके में तेज बौछार पड़ी। वैसे आज और कव को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग और उससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिले संभावित है।उधर दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान और गुजरात के कुछ भाग, पंजाब के कुछ भाग, हरियाणा से विदाई हो गया है । इसके दक्षिणी सीमा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, दिशा , सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ है। एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण उड़ीसा तट से दूर स्थित है।
इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती तूफान परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
एक विंड शियर जोन 16 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।