रायपुर

ईश्वर की मौत, और लापरवाही समझ एएसपी ने 108, 112 कर्मियों की ली क्लास
25-Sep-2024 2:33 PM
ईश्वर की मौत, और लापरवाही समझ एएसपी ने 108, 112 कर्मियों की ली क्लास

ईवीआर वाहन जनता को दिखे ऐसे खड़े करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर।
पुलिस की 112 रिस्पांस टीम समय पर रिस्पांस देती तो नन्हें बेटे के सिर से पिता का साया (ईश्वर राजवाड़े) नहीं उठता। बच्चे को  बिन पिता के अब जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। 

रविवार आधी रात बाद तीन लोगों की चाकूबाजी में घायल ईश्वर सडक़ पर पड़े पड़े जान न गवां देता। हमले के चश्मदीद  ईश्वर के भांजे और जलाशय की सुरक्षा में तैनात निगम कर्मी ने 108, 112 को कॉल कर मदद मांगी लेकिन एक घंटे बाद भी कोई नहीं पहुंचा। दोनों ने  यहां तक कि रोड कं दूसरे साइड  से गुजर रहे 112 पेट्रोलिंग सूमो को रोककर भी मदद मांगी। ड्राइवर और एक अन्य पुलिस कर्मी ने टर्न कर आने की बात कही लेकिन नहीं पहुंचे और ईश्वर कि मृत्यु हो गई। वे दोनों पहुंचते, तो शायद ईश्वर बच जाता। 

इसके बाद, इस पूरे घटनाक्रम के रिव्यू करने पर पुलिस और 112 सेवा को अपनी लापरवाही, ढिलाई समझ में आई और आज बैठक, निर्देश की औपचारिक निभाई। पुलिस की बैठक पर जारी प्रेस नोट से यह स्पष्ट नजर आता है।  एएसपी  लखन पटले ने मंगलवार को रायपुर जिले के डायल 112 में पदस्थ समस्त अधिकारी/ कर्मचारी एवं चालकों की बैठक ली। 

बैठक में एएसपी  पश्चिम  दौलत राम पोर्ते, एएसपी  प्रोटोकॉल अनुराग झा, डायल 112 में पदस्थ अधिकारी/ कर्मचारी एवं ई.व्ही.आर. वाहन चालक उपस्थित रहे। पोर्ते ने घटनाओं की सूचना शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, रिस्पॉन्स टाईम कम कर क्विक रिस्पॉन्स देने कहा।बेहतर कार्यवाही करने, रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने एवं गश्त के दौरान संदिग्धों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिये गये। 

इसके साथ ही इवेंट नहीं होने पर अपने ई.व्ही.आर. वाहनों को ऐसे स्थान पर लगाये जिससे वाहन सामान्य जनता को दिखाई दे।  पुलिस की उपस्थिति महसूस हो तथा अपने-अपने वाहनों को चिन्हांकित किये हुए निर्धारित स्थान पर खड़े करने एवं रात्रि में वाहनों में लाईट जलती रहें के निर्देश देने के साथ-साथ रात्रि 12 बजे से प्रात: 06.00 बजे तक गश्त मुस्तैदी से करने हेतु निर्देशित किया गया। 

किसी भी प्रकार के इवेंट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल इवेंट में पहुंचने, बल की आवश्यकता होने पर नजदीकी थाना को सूचना देने, वाहनों में लगे वायरलेस सेट को अपडेट रखने तथा जब इवेंट में जावें तो अच्छा व्यवहार करने तथा जिससे किसी भी प्रकार की शिकायतें प्राप्त न हो संबंधित निर्देश दिए गए। 

सभी अधि/कर्मचारियों को संबंधित थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, अड्डेबाजो तथा चाकूबाजों की जानकारी होनी चाहिये एवं इवेंट नही होने पर खाली समय पर लगातार इनकी चेकिंग करते रहने तथा साफ-सुथरी वर्दी में रहने निर्देशित किया गया।
 


अन्य पोस्ट