रायपुर

छत्तीसगढ़ नातिया प्रोग्राम
23-Sep-2024 3:38 PM
छत्तीसगढ़ नातिया प्रोग्राम

रायपुर, 23 सितंबर। शहर सीरतुन्नबी कमेटी ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को  शहीद स्मारक भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ स्तरीय नातिया प्रोग्राम आयोजित किया था। इसमें बच्चों ने बड़े ही आकर्षक एवं खूबसूरत अंदाज़ में कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

प्रोग्राम इंचार्ज हाजी शहज़ाद साहब उफऱ् बंटी (क्रेजी चिप्स) और मंच संचालन के लिए इक़बाल शरीफ ने किया। कमेटी के सदर हाजी मो मुख़्तार अशरफी व जनरल सेक्रेटरी हाजी शेख शोबी जमील ने विजेता बच्चों  को इनाम दिया ।

इस अवसर पर चीफ ऑर्गनाजऱ सोहेल सेठी , खजांची इरफ़ान जिलानी ,  फाउंडर मेंबर हाजी शेख नाजिमुद्दीन ,हाजी जावेद राजा , हाजी बदरुद्दीन खोखर, शफीक अहमद (फुग्गा ), डॉ मुजाहिद अली फारूकी,  मोईन  , नदीम मेमन, फैज़ान कुरैशी , अशफाक अहमद  ,रिज़वान लतीफ़  अदि उपस्तिथ थे।
 


अन्य पोस्ट