रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के एमडी अबिनाश मिश्रा ने आज शहर में जारी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इनमें बूढापारा विवेकानंद सरोवर शामिल है। उन्होंने दशहरा तक फुड कोर्ट प्रारंभ की तैयारियां करने के निर्देश दिए । इसी तरह से योग जिम्नास्टिक, वॉकिंग, जॉगिंग जैसी खेल गतिविधियों को विकसित करने की योजना पर कार्य करने कहा।मिश्रा ने बूढ़ा तालाब परिसर की व्यवस्था सुधारने पर्यटन विभाग की एजेंसी को निर्देश दिए।
इस पूरे परिसर का रखरखाव कर रही पर्यटन मंडल की एजेंसी एम.एम.टी. वॉटर स्पोर्ट्स लिमिटेड को निर्देशित किया गया हैै कि अपनी सभी व्यवस्थाओं का रि-व्यू करें एवं बिजली, प्रकाश, प्रसाधन, सफाई व उपकरणों सहित परिसर के रख-रखाव पर ध्यान दें एवं सुनिश्चित करें कि यहां आने वाले नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके बाद मिश्रा ने नरैय्या तालाब को विशेष रूप से बच्चों के लिये आकर्षक बना टॉय ट्रेन चलाने की तैयारी करने कहा।
नरैय्या तालाब के रजक गुड़ी में उपलब्ध सुविधाओं , महाराजबंध तालाब में सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ सडक़ रोशनी, पुरैना तालाब का भी निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मिश्रा ने रावणभाठा मैदान के समीप बैडमिंटन कोर्ट वॉलीबाल मैदान, इंडोर गेम्स सुविधा के कार्य शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के दिये निर्देश । रामायाणकालीन, कृष्ण लीला की कलाकृतियों का कार्य तेज गति से विजयादशमी के पूर्व पूरा करने का समय तय किया।