रायपुर

वन कर्मियों के धरना स्थल पर किंग कोबरा का खतरा
21-Sep-2024 2:22 PM
वन कर्मियों के धरना स्थल  पर किंग कोबरा का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर।
तूता धरना स्थल पर 42 दिनों से डटे दैवेभो वन कर्मचारियों पर जान का खतरा बना हुआ है । सुविधा और सुरक्षा विहीन, वीरान जगह पर कर्मचारी जहरीले जानलेवा किंग कोबरा (करायत)सांपों का खतरा है। कल रात इन कर्मियों ने एक कोबरा को मारा। उससे पहले कोबरा ने महिला कर्मी को डसा था।

शासन प्रशासन कोई सुध नही ले रहा । पहले भी  एक कर्मचारी को काट  दिया था ।सही समय में इलाज से वह  बच गया।  अभी कोरबा की हड़ताली कर्मचारी श्रीमति चंदा जायसवाल जो डीएफओ बंगले में काम करती है कि तबीयत बिगड़ते ही अफसर  घर भेज दिया गया है जहां पर कोरबा अस्पताल में ईलाज जारी है हालात नाजुक है ।

ये  दैनिक वेतन भोगी मजबुर हो चुके हैं । एक तरफ संगठन के सदस्य होने के नाते  हड़ताल में शामिल हो रहे है तो वहीं  दुसरी तरफ अधिकारी दमनकारी नीति अपनाते हुए कार्य से पृथक करने की धमकी दे रहे। गुलामी कराने  प्रताडि़त किया जा रहा है! 

छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुरज निर्मलकर ने  धरना स्थल पहुंच अपना समर्थन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल, गिरधर जैन, अरविंद वर्मा ने बताया कि अब ठान लिया है कि नियमितीकरण का लिखित आदेश लेकर ही घर वापसी करेंगें !
 


अन्य पोस्ट