रायपुर

आंशिक बंद
21-Sep-2024 2:20 PM
आंशिक  बंद

लोहारडीह  हत्याकांड और आगजनी के मामले के विरोध में  छत्तीसगढ़  (राजधानी) बंद कांग्रेस की उम्मीदों के विपरीत रहा। चेंबर ने समर्थन न करने से  पहले ही आसार नजर आ रहे थे।  पेट्रोल पंप, सब्जी बाजार मेडिकल दुकानें स्कूल  खुले हुए हैं। वहीं बसों की आवाजाही लगातार जारी है। शनिवार का अवकाश होने से राज्य के दफ्तर वैसे ही बंद रहते हैं। सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री मार्केट खुला रहा हैं। महापौर वहां जाकर दुकाने बंद करने हाथ जोड़ते रहे। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाल  व्यापारियों से दुकानों को बंद करने का आवाह्न करते रहे। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
 


अन्य पोस्ट