रायपुर

5 संभागों में राहुल की पुलिस में शिकायत
20-Sep-2024 4:15 PM
5 संभागों में  राहुल की पुलिस में शिकायत

रायपुर, 20 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग, रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर और सरगुजा की ओर से गुरुवार को लोकसभा में  नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका प्रवास के दौरान दिए गए बयानों को लेकर शिकायत दर्ज कराई । रायपुर में अमरजीत छाबड़ा ने दर्ज कराया है।   भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी इन दिनों जिस प्रकार की भाषा बोल रहे हैं, वह देश में जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता की परिचायक है और वह विश्व पटल पर भारत की छवि को धूमिल करने वाली है।जिला अध्यक्ष जयंतीभाई पटेल (रायपुर शहर), जितेंद्र वर्मा (दुर्ग), रूपसिंह मंडावी (बस्तर), रामदेव कुमावत (बिलासपुर) और लल्लनप्रताप सिंह (सरगुजा) ने गांधी को विभाजनकारी नेता कहा। रायपुर शहर अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में सिविल लाइन थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। 
 


अन्य पोस्ट