रायपुर
61 घंटों में श्रीगणेश की 7563 प्रतिमाएं विसर्जित
20-Sep-2024 4:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। महादेवघाट के कुंड में 17 तारीख की सुबह 6 बजे से लेकर शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक 61 घंटों में श्रद्धालुओं ने श्रीगणेश की 6102 छोटी मूर्तियों एवं 1461 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया है। श्रीगणेश की मूर्तियों के श्रद्धापूर्ण विसर्जन का सिलसिला अभी भी जारी है। आज रात झांकियों के साथ पचास से अधिक मूर्तियों और विसर्जित की जाएंगी
उल्लेखनीय है कि एनजीटी के दिशा निर्देश के अनुरूप विसर्जन कुंड की व्यवस्था की गयी है। जहां 8 - 8 घंटे की तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जोनवार ड्यूटी 23 सितम्बर तक लगायी गयी है। क्रेन, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, फर्स्ट एड मेडिकल कैंप लगाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे