रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। शहर की परंपरा के अनुरूप श्रीगणेश विसर्जन झांकी निर्विघ्न संपन्न होने के लिए झांकी की व्यवस्था में जुटे जिला व पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम का बाल समाज गणेश उत्सव समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
शहर के सबसे पुरानी गणेश उत्सव समिति बाल समाज द्वारा शुरू की गई विसर्जन झांकी की परंपरा को बनाए रखने के लिए बेहतर व्यवस्था करने को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर संजय अग्रवाल का आभार जताया। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी मोहित गर्ग को झांकी में बेहतर पुलिस बंदोबस्त और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया। समिति के लोगों ने कहा कि पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते निर्विघ्न विसर्जन झांकी शहर में संपन्न हुई। वहीं बाल समाज समिति के लोगों ने शहर में निकलने वाली विसर्जन झांकी को लेकर नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर बाल समाज के अध्यक्ष दामोदरदास भूतड़ा दामू, बिसन अग्रवाल, नंदू भूतड़ा, कैलाश राठी, नीरज माहेश्वरी, मुन्ना अग्रवाल, सिद्धार्थ मित्तल आदि उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का अभिवादन
समिति के लोगों ने शासन व प्रशासन का आभार जताते राजनांदगांव की इस गौरवशाली परंपरा को कायम रखने की गई सभी व्यवस्थाओं के प्रति खुशी जाहिर है और विसर्जन झांकी निर्बाध संपन्न करने विधानसभा अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे सहित सभी जनप्रतिनिधियों और शहर के नागरिकों के मिले सहयोग के प्रति कृतज्ञ व्यक्त की है।