रायपुर
जयंती पर बाबा रामदेव की शोभा यात्रा
13-Sep-2024 5:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 सितंबर। फाफाडीह चौक स्थित बाबा रामदेव मंदिर अपना अपना 47 वां वर्षमना रहा है । मंदिर लक्ष्मी रणछोड़ धर्मार्थ न्यास द्वारा संचालित है। इस मौके पर शुक्रवार को भवन पहुंचेगी तथा कच्छ कड़वा पाटीदार भवन में बाबा रामदेव की स्थापना और पूजा आरती के बाद उमहाप्रसाद वितरण किया गया।दोपहर को स्थानीय कलाकार भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। और शाम को नागपुर के कलाकार पंकज उपाध्याय मण्डली का भजन संध्या आयोजित है। कल शनिवार को मंदिर में ग्रह सांती मंडल पूजन , दुग्ध अभिषेक एवम हवन का कार्यक्रम प्रात 9 बजे से 12 तक होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे