रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जुलाई। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के वन विभाग के लिए आईएफएस अधिकारियों के नए कैडर को मंजूरी दे दी है। हालांकि इसमें कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं की गई है। न?या कैडर 160 अफसर-पदों का होगा।
वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यूपीएससी ने पिछले सप्ताह हुई बैठक में नए कैडर को मंजूर किया है। पिछला कैडर रिव्यू वर्ष 2013 में हुआ था। उसके बाद राज्य में बने आधा दर्जन नए जिले और वन विभाग में बढ़ती योजनाओं के संचालन के लिए अफसरों की कमी बनी हुई थी। फील्ड के को छोड़, वन मुख्यालय में कड़ाई अफसर दोहरे तिहरे प्रभार में चल रहे थे। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने दो सौ पदों का प्रस्ताव भेजा था। किंतु यूपीएससी ने केवल 7 पदों की वृद्धि कर 160 पद मंजूर किया है। इनमें मुख्यालय के बजाय नवगठित जिलों के लिए छह डीएफओ के नए पद दिए गए हैं। राज्य गठन के बाद आईएफएस का कैडर रिव्यू दूसरी बार हुआ है। पृथक राज्य को 93 पदों का कैडर दिया गया था।
आईएफएस अवार्ड केवल एक को
इस बीच राज्य वन सेवा से आईएफएस अवार्ड के लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार केवल एक पद पर प्रमोशन मिलना है। सूत्रों ने बताया कि रावसे की निर्मला खेस का नाम सबसे ऊपर है। केवल अधिसूचना जारी होना शेष है। इनकी पदोन्नति के बाद प्रदेश में कार्यरत आईएफएस बढक़र 112 होंगे।