रायपुर

किसी को दुख पहुंचाया तो वह पीड़ा आप तक जरूर आएगी-साध्वी
21-Jul-2025 7:24 PM
किसी को दुख पहुंचाया तो वह पीड़ा आप तक जरूर आएगी-साध्वी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। दादाबाड़ी में आत्मोत्थान चातुर्मास 2025 के अंतर्गत चल रहे प्रवचन में साध्वी हंसकीर्ति ने  सोमवार को कहा कि जीवन एक मूल्यवान अवसर है, जिसे हमें इस प्रकार जीना चाहिए कि हमारे कार्यों से किसी को पीड़ा या कष्ट न पहुंचे। किसी भी स्थिति में ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी के मन को ठेस लगे या उनके जीवन में दुख आए। कई बार लोग अपने स्वार्थ या क्रोध में आकर दूसरों को नुकसान पहुंचा देते हैं और यह सोचते हैं कि इससे उन्हें कोई लाभ मिलेगा या वे अधिक सुखी हो जाएंगे। लेकिन यह सोच पूरी तरह से भ्रम है। वास्तविकता यह है कि संसार का हर कर्म एक ऊर्जा की तरह कार्य करता है। यदि आपने किसी को दुख दिया है, तो वह पीड़ा आपके ही जीवन में किसी न किसी रूप में लौटकर जरूर आएगी।

साध्वी ने कहा कि कर्मसत्ता यानी ईश्वर की न्याय प्रणाली बहुत ही सूक्ष्म और अचूक है। आपके हर अच्छे-बुरे कर्म का लेखा-जोखा रखा जाता है। हो सकता है कि वर्तमान में आपको अपने गलत कर्मों का परिणाम न दिखे, लेकिन समय आने पर उनका फल अवश्य मिलता है।

कर्मों का सिद्धांत यही कहता है कि जो जैसा करता है, उसे वैसा ही भुगतना पड़ता है। इसलिए जीवन में हमेशा सत्कर्म करें। आपके शब्द, व्यवहार और सोच किसी को चोट न पहुंचाएं। अपने सुख की खोज में यदि आप किसी और के सुख को छीन लेते हैं, तो वह सुख आपके लिए स्थायी नहीं होगा। अंतत: वही व्यक्ति सफल और शांत रहता है, जो अपने कर्मों में दूसरों के कल्याण की भावना रखता है।

27 दिवसीय दादागुरुदेव रात्रि 8 से 10 बजे तक खर्तरगच्छ युवक परिषद के संयोजन सुरेश भंसाली के मार्गदर्शन में निरन्तर गतिमान है। आज इकतीसा पश्चात भक्ति श्रीमती शताब्दी ठेलाडिया की रही, जिन्होंने दादागुरुदेव के प्राचीन व सुमधुर प्रस्तुति दी। कल  की भक्ति  अंकित लोढ़ा की रहेगी।


अन्य पोस्ट