रायपुर

छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी जल्द परदे पर
21-Jul-2025 7:04 PM
छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी जल्द परदे पर

रायपुर, 21 जुलाई। चन्द्रिका फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बस्तर के अंचल में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी का जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली है। इसे लेकर चर्चा करते हुए निर्देशक अविनाश प्रसाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी बस्तर के घने जंगलों की छांव और आदिवासी संस्कृति के बीच उपजी प्रेम और हिंसा की कहानी है।

फिल्म में बस्तर की माटी में जब बंदूक की भाषा में संवाद होने लगे, तब प्रेम सबसे बड़ा प्रतिरोध बन जाता है। यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि बस्तर की सामाजिक, राजनैतिक और मानवीय त्रासदी का जीवंत चित्रण है। इस फिल्म के निर्माण सम्पत झा है। पटकथा/छायांकन/संपादन/निर्देशन अबिनाश प्रसाद, सहायक निर्देशक - मनोज पाण्डेय, आशुतोष प्रसाद, कैमरा आदित्य प्रसाद, पदम नाथ कश्यप

गीत - संगीत - मनोज पाण्डेय, संतोष दानी, यशपाल ठाकुर, दिलीप पाण्डेय, नृत्य निर्देशन - राकेश यादव, भूमिका साहा, परिधान - राकेश यादव, रीना बघेल, सविता रामटेके, नीलिमादास मानिकपुरी, बैकग्राउंड म्युजक़ि अमित प्रधान, आडियोग्राफी नीरज वर्मा, दिग्विजय वर्मा, क्रिएटिव विजऩ और टीम का प्रमुख योगदान रहा।


अन्य पोस्ट