रायपुर

बाजार से कम दाम पर स्क्रैप देने झांसा देकर 20 लाख की ठगी
21-Jul-2025 7:02 PM
बाजार से कम दाम पर स्क्रैप देने झांसा देकर 20 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। राजधानी रायपुर के गोंदवारा रोड स्थित श्री साईं नाथ इंटरप्राइजेज के संचालक बासुदेव मित्तल ने तेलंगाना निवासी एक व्यवसायी पर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उसने बताया कि ए.आर. इंटरप्राइजेज के संचालक मिर्जा मनवरुज्जमा बेग उर्फ ए.आर. मिर्जा ने कम समय में एम.एस. स्क्रैप सप्लाई करने का झांसा देकर रूपए लेकर धोखाधड़ी कर दी।

बासुदेव मित्तल ने बताया कि आरोपी ने अक्टूबर 2021 में फोन कर बाज़ार से आधे समय (4-5 दिन) एवं बाज़ार के भाव से कम दाम में एम.एस स्क्रैप उपलब्ध कराने एवं डिलीवरी का आश्वासन देते हुए ए. आर इंटरप्राइजेज फर्म के बारे में झूठी एवं भ्रामक जानकारी देते हुए कहा गया कि हमारी फर्म एवं हैदराबाद एवं ओडि़सा दोनों जगह से संचालित है इसलिए माल की डिलीवरी जल्दी हो जाती है। ए.आर मिर्जा की बातों में आकर मित्तल ने 6 अक्टूबर 2021 को आर.टी.जी.एस. के माध्यम से 20 लाख रुपये ए.आर. इंटरप्राइजेस के एक्सिस बैंक खाते में भेजे। इसके बाद एआर इंटरप्राइजेस के संचालक ने न तो माल की डिलीवरी की और न ही पैसा वापस किया गया।

पैसे वापस मांगने पर  फोन पर बहानेबाजी की, फिर बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। मित्तल ने उड़ीसा स्थित फर्म के पते पर भी संपर्क किया तो आरोपी टालमटोल करता था।

इस पर धोखाधड़ी होने के शक में व्यापारी वासुदेव मित्तल ने थाना खमतराई, जाकर इसकी लिखिल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 , 406 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।


अन्य पोस्ट