रायपुर

कार एक्सीडेंट के बाद मारपीट थाईलैंड से लौटे युवक पर हमला
21-Jul-2025 7:00 PM
कार एक्सीडेंट के बाद मारपीट थाईलैंड से लौटे युवक पर हमला

गाली गलौज, जमीन विवाद, चाकूबाजी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। राजधानी रायपुर के थाना इलाकों में  मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी और सडक़ दुर्घटनाएं सामने आई है। इसमें पुलिस ने मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है ।

कबीर नगर निवासी संदीप ने आजाद चौक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह थाईलेंड में ट्रेवल एजेंसी का संचालक है। 17 को वह अपने घर रायपुर आया था। जो 19 की शाम को परिवार के साथ अपनी कार से जयस्तंभ चौक के पास गया था। जो रात 11 अपने घर कबीर नगर जा रहा था। इस बीच  राजकुमार कालेज गेट के पास पीछे से आ रही ब्रेजा कार सीजी04  एनवी 0659 के चालक ने अपने कार को तेज व लापरवाही चलाकर कार को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इससे संदीप की कार को नुकसान हुआ। जब संदीप ने कार रोक कार अज्ञात कार वालों से बात करने उतरा तो अन्य कार में बैठे चन्द्रप्रकाश तिवारी एवं अन्य तीन लोग गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देेकर डंडा से मारपीट कर दी।

 उधर आमानाका इलाके में पड़ोसियों से जमीन विवाद में बुजुर्ग पर हमला बुधारू राम डहरिया पर उस समय हमला हुआ जब उन्होंने अपनी बेटी राजेश्वरी बंजारे के निर्माणाधीन मकान को लेकर विवाद कर रहे सुरेन्द्र डहरे, संतोष डहरे और टुनटुन डहरे को रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने उन्हें गाली दी और हाथ-पैर से मारपीट की जिससे उन्हें चोटें आईं।

इधर टिकरापारा क्षेत्र के गोकुल नगर निवासी राजेश यादव, जो जावेद डेयरी में काम करते हैं, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 20 जुलाई को नहाते समय गौतम गौली एवं सोटठा नामक युवक आए और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौच व मारपीट की। लाठी से हमला कर उन्होंने राजेश को बाएं हाथ और पैर में गंभीर चोटें पहुंचाईं। गुढियारी थाना के रामनगर चौकी में राहुल धु्रव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुकेश यादव 19 जुलाई की रात 11:40 बजे घर के पास गाली-गलौच कर रहा था। जब राहुल की मां नदनी ध्रुव ने उसे गाली गलौज करने से मना किया तो मुकेश ने हाथापाई की कोशिश की। बीच-बचाव करने पहुंचे राहुल पर मुकेश ने किसी नुकीली चीज़ से हमला कर दिया जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई। बीच बचाव करने आए सागर साहू पर भी हमला कर दिया। इस हमले के बाद आरोपी वहां से पुरार हो गया।

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 3-5 और अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। 


अन्य पोस्ट