रायपुर

समाजसेवा के लिए तिलोकचंद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
21-Jul-2025 3:31 PM
समाजसेवा के लिए तिलोकचंद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

रायपुर, 21 जुलाई। समाज सेवा के क्षेत्र में दशकों से समर्पित योगदान के लिए क्करूछ्वस्न लायन तिलोकचंद बरडिय़ा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें लायंस क्लब इंटरनेशनल की सेवा भावना को निष्ठा, समर्पण और प्रभावशाली नेतृत्व के साथ आगे बढ़ाने हेतु प्रदान किया गया।

हम सेवा करते हैं  लायंस क्लब इंटरनेशनल का यह मूल मंत्र लायन बरडिय़ा के समर्पित जीवन का प्रतिबिंब बन चुका है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, राहत कार्यों और समाज कल्याण के अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय और प्रेरणादायक कार्य किए हैं।

इस सम्मान समारोह का आयोजन लायंस क्लब – टीम रायपुर द्वारा किया गया, जिसमें क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजसेवी और नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने लायन बरडिय़ा के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।

इस अवसर पर लायन सुनील श्रीवास्तव ने कहा लायन तिलोकचंद बरडिय़ा जी ने समाज सेवा का जो आदर्श प्रस्तुत किया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। यह पुरस्कार उनकी जीवनभर की नि:स्वार्थ सेवा को समर्पित एक श्रद्धांजलि है। यह उपलब्धि न केवल रायपुर बल्कि सम्पूर्ण लायंस इंटरनेशनल समुदाय के लिए गौरव का विषय है।


अन्य पोस्ट