रायपुर

श्रीमती अमरजीत कौर
21-Jul-2025 7:23 PM
श्रीमती अमरजीत कौर

रायपुर, 21 जुलाई। पीसीसी के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैदू की माता श्रीमती अमरजीत कौर 76 का आज सुबह 4.15 बजे इलाज के दौरान हैदराबाद के हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह अपने पीछे पुत्र मंजीत सिंह गेदू, हरदीप सिंह गेदू का भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनका अंतिम संस्कार कल मंगलवार उनके जगदलपुर स्थित निज निवास शांतिनगर से मुक्तिधाम के लिए निकलेगी !


अन्य पोस्ट