रायपुर

रायपुर, 21 जुलाई। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ वामपंथी व ट्रेड यूनियन नेता कामरेड बी सान्याल 73 वर्ष का रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया द्य कल 22 जुलाई को आर डी ए कालोनी,टिकरापारा रायपुर स्थित निवास में प्रात: 11 बजे से उनकी देह अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यहां शोक सभा पश्चात उनकी अंतिम इच्छानुसार उनका शरीर मेकाहारा में शिक्षा एवं शोध हेतु दान किया जायेगा द्य इससे पहले उनके दिवंगत पुत्र का शरीर भी कालेज को दान किया गया था। बेटे का निधन लंदन में हुआ था।
का. बी सान्याल एल आई सी की कर्मचारी यूनियन आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे द्य वे मध्य क्षेत्र के बीमा कर्मियों के संगठन सी जेड आई ई ए के संस्थापक महासचिव रहे । संयुक्त मध्यप्रदेश के समय से ही वे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य समिति सदस्य रहे ।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वे माकपा की छत्तीसगढ़ राज्य समिति के सचिव मंडल सदस्य रहे। वे सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के राज्य अध्यक्ष और महासचिव भी रहे द्य सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन के मुखपत्र आंदोलन की खबर के वे संपादक भी थे ।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) , रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन, ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस, सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन, आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज यूनियन सहित अनेक संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।