रायपुर

प्रियदर्शनी बैंक के पूर्व मैनेजर उमेश सिन्हा से दोबारा पूछताछ
03-Jul-2023 6:36 PM
प्रियदर्शनी बैंक के पूर्व मैनेजर उमेश सिन्हा से दोबारा पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जुलाई। इंदिरा प्रियदर्शनी महिला सहकारी बैंक घोटाले की पड़ताल चल रही है। इस कड़ी में बैंक के पूर्व मैनेजर उमेश सिन्हा से पुलिस ने दोबारा पूछताछ की। खबर है कि पुलिस ने सिन्हा से घोटाले की रकम आदि को लेकर विस्तृत जानकारी ली है। कोतवाली टीआई विनीत दुबे ने छत्तीसगढ़ से चर्चा मेें सिर्फ इतना ही कहा कि बैंक के पूर्व मैनेजर उमेश सिन्हा से पूछताछ चल रही है। प्रकरण की जांच जारी है।

बताया गया कि घोटाले की कुल राशि का अभी स्पष्ट तौर पर पता नहीं चला है। करीब 28 करोड़ के घोटाले की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उमेश सिन्हा से बैंक के खातेदारों का ब्यौरा लिया है। साथ संचालक मंडल के सदस्यों की भूमिका को लेकर जानकारी चाही है। सिन्हा से करीब तीन घंटे पूछताछ की गई। पूछताछ आगे भी जारी रहेगी। इस मामले की जांच 4 सदस्यीय टीम कर रही है।

बैंक के 13 संचालकों और पदाधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बताया गया कि पुलिस ने उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट की सीडी को जांच में लिया है। चर्चा है कि उमेश से पूछताछ पूरी होने पर पुलिस संबंधित राजनेताओं को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

खातेदार मिले सीएम से माना आभार

इंदिरा प्रियदर्शनी महिला नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड घोटाले की जांच पुन: प्रारंभ करवाने के लिए इंदिरा बैंक संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर धन्यवाद दिया । उन्होने कहा कि जांच पुन: प्रारंभ होने से न्याय की उनके संरक्षणकदाता राजनीतिक लोग भी इस जांच के दायरे में आएंगे। जनप्रतिनिधि होने के बावजूद यदि बैंक घोटाले में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो सजा मिलनी चाहिए ।

इंदिरा बैंक संघर्ष समिति के संयोजक कन्हैया अग्रवाल, शैलेश श्रीवास्तव, शंकर सोनकर, श्रीमती नूरजहां, पुरषोत्तम शर्मा, सुरेश बाफना ने उक्ताशय का बयान जारी करते हुए बताया की मुख्यमंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई कि इंदिरा बैंक घोटाले की जांच के लिए पुलिस विभाग को समय अवधि निर्धारित की जाए।


अन्य पोस्ट