रायगढ़

18 माह में 13 फीसदी बढ़ गए बिजली के रेट-कांग्रेस
16-Jul-2025 7:12 PM
18 माह में 13 फीसदी बढ़ गए बिजली के रेट-कांग्रेस

रायगढ़, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जिला रायगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार आम जनता के जेब में डाका डालने का प्रयास करते हुए बिजली के दरों में बेतहाशा वृद्धि की गई है साथ ही कई उपभोक्ताओं के बिल कई गुना बढक़र आ रहे हैं। आम जनता और किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है। जिला कांग्रेस रायगढ़ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दीपक बैज के आह्वान पर आम जनता और किसानों को न्याय दिलाने बिजली दर में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को वापस लिए जाने को लेकर बिजली न्याय आंदोलन का शंखनाद किया गया है।

 जिसके तहत प्रदेश के सभी जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाना है। 16,17 व 18 जुलाई को ब्लॉक स्तर में विद्युत कार्यालय का घेराव तथा 22 जुलाई को जिला विद्युत कार्यालय का घेराव करने वाली है।


अन्य पोस्ट