रायपुर

प्रश्न महंत का विजय ने बघेल को याद किया
16-Jul-2025 7:30 PM
प्रश्न महंत का विजय ने बघेल को याद किया

रायपुर, 16 जुलाई। विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज पीएम आवास को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया था लेकिन पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को याद किया। बघेल आज सदन में नहीं थे।  दरअसल पूर्व सीएम और कांग्रेस सदस्य भूपेश बघेल ने सरकार से प्रधानमंत्री आवास को लेकर सवाल पूछे थे। वही आज वह सदन से नदारद हैं। इस पर संबंधित विभाग के मंत्री नाराज हुए। मंत्री विजय शर्मा ने कहा, पीएम आवास पर भूपेश बघेल ने चुनौती उन्हें दी थी। कहीं और किसी भी मंच पर बातचीत कर लेने की बात कही थी। आज सदन में विषय लगा था, यह बहुत अच्छा मौका था। मैं पूरी तैयारी के साथ सदन में आया था। मेरे पास वो पत्र भी है जब बघेल सरकार ने पीएम आवास लेने से मना कर केंद्र को लिखा था।लेकिन भूपेश बघेल सदन से गायब हैं। बघेल से पहले इस पर चरण दास महंत का प्रश्न चर्चा में आया था।


अन्य पोस्ट