रायपुर

जमीन खरीदी बिक्री और कमीशन का झांसा, 32.50 लाख की ठगी, बिल्डर फरार
15-Jul-2025 8:25 PM
जमीन खरीदी बिक्री और कमीशन का झांसा, 32.50 लाख की ठगी, बिल्डर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। पुरानी बस्ती इलाके में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। डीएमएस बिल्डर्स के संचालक दिवाकर औसरिया ने तारन दास डहरिया और उसके रिश्तेदार 8 लोगों से जमीन खरीदी-बिक्री में पैसा लगाने पर 5 प्रतिशत कमीशन का झांसा देकर कुल 32.52 लाख की धोखाधड़ी कर दी।

तारन डहरिया ने इसकी रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाना में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक डहरिया ने बताया कि वर्ष 2022 में न्यू चंगोराभाठा निवासी दिवाकर औसरिया से मुलाकात हुई, जिसने चंदखुरी फार्म में प्लॉट दिलाने की योजना में कार गिफ्ट और किश्त की स्कीम देकर विश्वास में लिया। इसके बाद, आरोपी ने जमीन यरीदी , बिक्री में पैसा लगाने पर 5 प्रतिशत मासिक लाभ और 20 महीने बाद मूलधन वापसी का लालच दिया था। तारन दास उसके झांसे में आ गया। और 17.50 लाख दे दिए। शिकायत में यह भी बताया गया कि दिवाकर औसरिया ने तारण डहरिया के परिचितों और रिश्तेदारों — रितु अहिर, निलेश सोनी, पूनम, श्रद्धा, अमित, संतराम और अन्य से भी इसी तरह की बात करके विभिन्न तिथियों में ऑनलाइन, नकद और चेक के माध्यम से कुल 63.50 लाख रुपये की राशि प्राप्त की। जिसमें से 30.95 लाख वापस किया । बांकी 32.55 लाख अब तक बकाया है। जिसे दिवाकर से मांगने पर वह आनाकानी करने लगा। इस पर ठगी होने के शक में तारन दास ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने सभी पीडि़तों का बयान दर्ज कर बैंक स्टेटमेंट और दस्तावेजों की जांच कर कर रही है। फिलहाल दिवाकर औसरिया फरार है और पुलिस ने  धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।


अन्य पोस्ट