रायपुर

9 मांगों को लेकर कल फेडरेशन से जुड़े सभी कर्मचारियों का जिलों में प्रदर्शन
15-Jul-2025 8:22 PM
9 मांगों को लेकर कल फेडरेशन से जुड़े सभी कर्मचारियों का जिलों में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर कल 16 जुलाई को लंबित मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करने  जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन कलेक्टरों के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे।

कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि सरकार बनने के बाद लगातार कर्मचारियों की मांगों की उपेक्षा हो रही है। समय-समय पर महंगाई भत्ता जैसे बिंदु पर आंदोलन करना पड़ रहा है? पेंशन व्यवस्था, महंगाई भत्ता, पेंशन फंड बनाकर झुनझुना पकड़ाने, एनएसडीएल कंपनी में जमा राशि वापस न मिलने, 1 अप्रैल 22 से लागू पुरानी पेंशन योजना की राशि अंधकार में रहने, युक्तियुक्तकरण में शिक्षकों पालकों, बालकों की परेशानी, पदोन्नति, क्रमोन्नति, अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण एवं कर्मचारियों के लिए गठित कमेटियों के प्रतिवेदन प्राप्त न होने, अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण ना होने बीएड शिक्षकों को पात्रता न होने पर भी सहायक शिक्षक विज्ञान बनाकर दो वर्ष के लिए उनके भविष्य को टालने एवं आठवें वेतनमान में पेंशन पर केंद्र सरकार की गिद्ध दृष्टि, के विरोध में पूरे प्रदेश में 16 जुलाई को दोपहर कर्मचारी अधिकारी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय को संबोधित मांग पत्र जिलों के कलेक्टरों के माध्यम से प्रेषित करेंगे श्री झा ने अधिकारी कर्मचारियों से अपील की है कि यह मान सम्मान की लड़ाई है इसमें आगे बढक़र प्रदर्शन को सफल बनाएं?। मौसम को देखते हुए तैयारी के साथ छाते व रैनकोट लेकर प्रदर्शन में भाग लेवें।


अन्य पोस्ट