रायपुर

पुराना कचरा साफ कर मन को कोरा कागज बनाने का अवसर है चातुर्मास: साध्वी
16-Jul-2025 7:25 PM
पुराना कचरा साफ कर मन को कोरा कागज बनाने का अवसर है चातुर्मास: साध्वी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। दादाबाड़ी में जारी आत्मोत्थान चातुर्मास प्रवचन में बुधवार को साध्वी हंसकीर्ति ने कहा कि चातुर्मास का मतलब है- चार महीने की एक खास आध्यात्मिक यात्रा। साध्वीजी ने इसे बहुत सुंदर तरीके से समझाया। उन्होंने कहा कि जैसे कोई नया शॉपिंग मॉल शहर में खुलता है और लोग वहां सजावट, कपड़े या खाने-पीने की चीजें खरीदने दौड़ पड़ते हैं, वैसे ही चातुर्मास एक अनोखा आध्यात्मिक शॉपिंग मॉल है। फर्क बस इतना है कि यहां से आप ध्यान, साधना, भक्ति और आत्मशुद्धि जैसी चीजें ले सकते हैं। यह मॉल सिर्फ 4 महीने के लिए खुला है। अब यह आप पर है कि आप इस मौके का पूरा लाभ उठाकर इसे 4 महीने में सार्थक बना लें या इसे बस ऐसे ही गुजार दें।

उन्होंने कहा कि आज हम डॉक्टर, सीए, इंजीनियर, वकील या कलेक्टर बनने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन जब बात आत्मा के विकास की आती है, तो हम बहाने बनाने लगते हैं। हम कह देते हैं कि हमारे पास समय नहीं है। लेकिन यही तो बहाना है। अगर हम दुनिया के कामों के लिए समय निकाल सकते हैं, तो धर्म के लिए भी दिन का एक घंटा निकाल सकते हैं।

साध्वीजी ने बताया कि पहले समय की कमी होती थी- महिलाएं घंटों चूल्हा जलाने, सब्जी काटने और खाना बनाने में बिताती थीं। लेकिन आज गैस, कुकर, मिक्सर, वाशिंग मशीन जैसी सुविधाओं ने समय बचा दिया है। इसके बावजूद अगर हम कहें कि हमारे पास ध्यान या पूजा के लिए समय नहीं है, तो यह सिर्फ बहाना है।

साध्वी ने समझाया कि हमारे मन में कई बार पुराने अपशब्द या बुरी बातें जमी रहती हैं। चाहे कोई 25 साल पहले कुछ बुरा बोल गया हो, हम आज भी उसे दिल में लिए बैठे हैं। लेकिन यही तो हमारे मन का कचरा है, जिसे अब निकालने की ज़रूरत है। जरूरी बातों को हम भूल जाते हैं, और फालतू बातों को याद रखते हैं- जैसे बाल्टी से साफ पानी फेंक देना और गंदा पानी बचा लेना।

अब चातुर्मास का समय है। यह समय है अपने भीतर झांकने का, अपनी कमियों को पहचानने और उन्हें सुधारने का। मन को एक कोरे कागज़ की तरह बनाना है, ताकि जब उस पर गुरु की वाणी की एक बूंद भी गिरे, तो वह हमारे जीवन को बदल दे।


अन्य पोस्ट