रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जुलाई। पुलिस की एक टीम 30 बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर रवाना हो गई है। इनमें 20 पुरूष, 10 महिलाएं शामिल हैं। मंगलवार सुबह से घुसपैठियों को रायपुर के पुलिस लाईन में इकठ्ठा करने के बाद दो अलग-अलग वाहनों में पुलिस, एयरपोर्ट रवाना हुई। इन्हें फ्लाइट से गुवाहाटी तक ले जाकर बीएसएफ को सौंपने के बाद बांग्लादेश भेजा जाएगा। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ पुलिस के कई आला अफसर एयरपोर्ट में सक्रिय रहे।
छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश लगातार जारी है। पुलिस अलग-अलग अभियानों के जरिए बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश कर रही है। बहुत समय के बाद जागी पुलिस ने प्रदेश के कोंडागांव, दुर्ग, कवर्धा, मोहला मानपुर, रायपुर और राजनांदगांव जिले से 30 घुसपैठियों को पकड़ा गया और अब इन्हें वापस बांग्लादेश भेजा गया।
जिन बांग्लादेशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें अभी नहीं भेजा जाएगा। ऐसे लोग कोर्ट की कार्यवाही पूरी होने तक यहीं रहेंगे। रायपुर में 6 बांग्लादेशियों पर केस दर्ज हैं, जिनमें तीन भाई, एक दंपती और उसकी नाबालिग बेटी शामिल हैं। दुर्ग में 7 से अधिक, जबकि राजनांदगांव में भी चोरी के मामले में एक बांग्लादेशी जेल में है । इन मामलों में कोर्ट के फैसले के बाद ही प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मीडिया को दिया चकमा
हर छोटी-बड़ी खबर को हाईलाइट करने में मदद मांगने वाली शहर पुलिस ने घुसपैठियों को डिपोर्ट करने वाली खबर पर मीडिया को चकमा देने का प्रयास किया। पुलिस ने इन घुसपैठियों को एयरपोर्ट ले जाने दो वाहनों की व्यवस्था की थी। एक वाहन को खाली रवाना किया। इसमें घुसपैठिए सवार नहीं थे। इस वाहन के रवाना होने के बाद पीछे से एक बस रवाना की गई जिसमें बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद थे। इससे मीडिया कर्मी चकमा खाए। वहीं इनकी रवानगी के समय और विशेष विमान की टाइमिंग को लेकर भी मीडिया को उलझाए रखा गया।
गृह मंत्री बोले - घुसपैठियों को पकडऩे एसआईटी, उमेश पटेल-पाकिस्तानियों पर भी हो कार्रवाई
बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला विधानसभा में भी गूंजा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, धरमजीत और भावना वोरा ने अपनी ध्यानाकर्षण सूचना में डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा से जवाब मांगा अजय चंद्राकर ने डिटेंशन सेंटर बनाने की मांग की ।धरमजीत सिंह रोहिंग्या मुसलमान को भी चाहिए करने की मांग रखी। भावना वोरा ने शिकायत के आधार पर जांच होने का मामला उठाते हुए कहा कि दस्तावेजी आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की जांच होनी चाहिए।गृह मंत्री शर्मा ने बताया कि शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। डिटेंशन सेंटर की जरूरत नहीं है बोर्डिंग सेंटर बनाया जाएगा।
रायपुर में 100 सीटर बेडिंग सेंटर बनेगा। जो लोग अवैध घुसपैठिए चिन्हित होंगे उनको जेल नहीं बल्कि बोर्डिंग सेंटर में रखा जाएगा ।ऐसे लोगों को चिन्हित करने के बाद उनकी वापसी डिपोर्ट के लिए बीएसएफ को सौपा जाएगा।शिकायतों के जांच के लिए हर जिले में टास्क फोर्स बनाया गया है।कांग्रेस की ओर से उमेश पटेल कार्यवाही का समर्थन किया। पर पाकिस्तान के घुसपैठियों पर कार्यवाही की मांग की।गृह मंत्री ने पाकिस्तानी नागरिक के रहने पर भी कार्यवाही की बात कही , पर पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता हासिल करने की छूट रहेगी।
राजेश मूणत ने शिकायत की संजय नगर टिकरापारा में अवैध घुसपैठिए रह रहे हैं। खास कर बीएसयूपी के मकानों में अवैध नागरिक हैं। अभियान चला कर इन्हें पकड़ा जाए? गृह मंत्री ने तुरंत जांच का आश्वासन दिया । और आमजन से टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने की भी अपील की। सुशांत शुक्ला ने कहा, बांग्लाभाषी लोग आदिवासी जमीन पर कब्जा कर रहे. इनके दस्तावेज आज भी वेरिफिकेशन के लिए पेंडिंग है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, तीनों जगह पर कठोरता से जांच होगी।
महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर और उठाई उंगली
उधर छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों की गिरफ्तारी राष्ट्रीय मुद्दा हो गया है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस पर उंगली उठाई है। महुआ ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेवजह 8 श्रमिकों को कोंडागांव के जेल में कैद रखा है। भाजपा सरकार जिन्हें बांग्लादेशी घुसपैठिए बता रही है वो आठों श्रमिक दरअसल बंगाल के नदिया जिले के रहने वाले हैं।