रायपुर

रायपुर, 16 जुलाई। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को हर्निया सर्जरी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। एब्डॉमिनल वॉल रिकंस्ट्रक्शन सर्जन्स कम्युनिटी (्रङ्खक्रस्ष्ट) ने अस्पताल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रतिष्ठित दर्जा दिया है। यह सम्मान अस्पताल की विशेषज्ञता, निरंतर बेहतरीन सर्जिकल परिणाम, और चिकित्सा शिक्षा में योगदान को देखते हुए दिया गया।
डॉ. संदीप दवे, प्रबंध निदेशक एवं मेडिकल डायरेक्टर के नेतृत्व में सर्जिकल टीम को यह मान्यता प्राप्त हुई। डॉ. दवे ने कहा,
यह उपलब्धि हमारी पूरी सर्जिकल और नर्सिंग टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। यह दर्जा हमें आधुनिक तकनीकों और उपचार में नवाचार के लिए प्रेरित करेगा। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में चौथी पीढ़ी के दा विंची रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम जैसी अत्याधुनिक तकनीक मौजूद है। अस्पताल की टीम अब तक लगभग 500 सफल रोबोटिक हर्निया सर्जरी कर चुकी है, जो इस क्षेत्र में एक मील का पत्थर है।
छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज जटिल हर्निया की सर्जरी और एब्डॉमिनल वॉल रिकंस्ट्रक्शन के लिए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल का रुख कर रहे हैं। अस्पताल ने सर्जरी में न्यूनतम इनवेसिव तकनीक, सतत प्रशिक्षण, और क्लिनिकल रिसर्च को प्राथमिकता देते हुए मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध कराया है।