रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जुलाई। बुधवार को कांग्रेस विधायक दल बुधवार को सदन का बहिष्कार कर गया। विधायक कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक के विरोध कर रहे थे। स्पीकर रमन सिंह ने विधानसभा कार्य संचालन नियमावली के तहत इस संशोधन विधेयक को आज ही पुनर्स्थापित करने की अनुमति दी थी। इसके बाद कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने विधेयक पेश किया। इस पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि यह विधेयक , केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पहले पारित फिर वापस लिए गए तीन कृषि विधेयकों का बदला स्वरूप है। केंद्र सरकार के दबाव में भाजपा शासित राज्यों में नए रूप में लागू करने का षडयंत्र है। इससे किसानों के हितों की अनदेखी होगी। हम इसकी चर्चा में भाग नहीं लेंगे और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं। यह कहते हुए सभी विधायकों को साथ लेकर महंत बाहर निकल गए। विपक्ष के इस रूख पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि विधेयक पुनर्स्थापन के समय बहिष्कार, नेता प्रतिपक्ष यह नई परंपरा डाल रहे हैं। ऐसा इस सदन में पहली बार हो रहा है। अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि वे भी इसे उचित नहीं मानते।