रायपुर

रायपुर, 15 जुलाई। राजधानी के टाटीबंध इलाके में एक ट्रंसर्पाेट संचालक से धोखाधड़ी हो गई। एक साल पहले व्यापारी ललीत जैन ने अपने फर्म ललिल इंफो ,ललित फुड प्रोडक्ट और , जैन एग्रो इंडस्ट्रीज के माध्यम से सुपारी और अन्य सामग्री का परिवहन करा कर कुल भाड़ा 57 लाख का भुगतान न कर धोखाधड़ी कर दी।
ललित जैन ने उक्त तीनों फर्मो का माल ट्रांसपोर्ट श्री बालाजी लोजिस्टिक के माध्यम से भनपुरी रायपुर से लखनऊ दिल्ली तथा पुत्तुर पराशर ट्रेडर्स कर्नाटका से भनपुरी रायपुर मे कराया। जिसका भाड़ा अब तक नहीं दिया गया।
ज्योति शर्मा ने खमतराई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उदिया सोसायटी टाटीबंध की निवासी है। श्री बालाजी लाजिस्टिक के नाम से ट्रांसपोर्ट का संचानल करती है। सितम्बर 2024 से अब तक में व्यापारी ललीत जैन ने अपने तीन फर्माे से सुपारी और अन्य सामान का ट्रंासपोर्ट कम्पनी के माध्यम से भनपुरी से लखनऊ, दिल्ली, और पुत्तुर पराशर ट्रेडर्स कर्नाटका में कराया था। शुरूआत में ललीत ने कुछ राशि देकर भरोसे में लेकर सामान ट्रांसपोर्ट कराता रहा। ललीत ने तीनों फर्म के माध्यम से सामान परिवहन कराया था। जिसका कुल भाड़ा 5703801 है। जिसे ललीत से ट्रक का भाड़ा मांगने पर लगातार आश्वासन देता रहा। ज्योति शर्मा को जानकारी हुई कि ललित जैन के अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की है उसके खिलाफ विनोबा नगर कर्नाटक में भी धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। परिवहन बिल के अनुसार कुल ?57,03,801 की राशि बकाया है। धोखाधड़ी का शक होने पर ज्योति शर्मा ने खमतराई थाने में ललीत जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने 318-4 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।