रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जुलाई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने मंगलवार को सीएसआर मद में काम स्वीकृत नहीं होने का मामला उठाया। इस पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन माना कि जगदलपुर विधायक ने सीएसआर मद से 17 काम की अनुशंसा की थी, इनमें से एक काम मंजूर हुए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही बजट की उपलब्धता होगी, बाकी काम स्वीकृत किए जाएंगे।
जगदलपुर विधायक किरण देव ने बस्तर संभाग के जिलों में सीएसआर मद की जानकारी मांगी। इसके जवाब में उद्योग मंत्री देवांगन ने बताया कि बस्तर संभाग के उद्योगों से वर्ष-2022 से 20 जून 2025 तक 104 करोड़ 71 लाख रुपए सीएसआर मद से प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा कि सीएसआर मद की राशि के व्यय के लिए गाइडलाइन भी है। श्री देव ने कहा कि नगरनार संयंत्र से सीएसआर मद से 21 करोड़ की राशि मिली है। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के लिए 17 प्रस्ताव भेजे थे लेकिन दो साल में एक भी काम स्वीकृत नहीं हुए। इसके जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि विधायक की अनुशंसा पर 1 करोड़ 5 लाख के एक काम स्वीकृत किए गए हैं। जैसे ही बजट होगा, बाकी काम स्वीकृत किए जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के पूरक प्रश्न के उत्तर में उद्योग मंत्री ने बताया कि तीन साल की आमदनी के अनुपात में 2 फीसदी राशि सीएसआर मद में खर्च करने का नियम है। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर भारत सरकार द्वारा जांच, और कार्रवाई का प्रावधान है।