महासमुन्द

लखनपुर के जंगल में जुआ, कांग्रेसी पार्षद सहित 11 पकड़ाए
13-Mar-2021 3:54 PM
लखनपुर के जंगल में जुआ, कांग्रेसी पार्षद सहित 11 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 13 मार्च।
पटेवा क्षेत्र के ग्राम लखनपुर के जंगल में 11 जुआरियों को पटेवा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने घेर लिया। जुआरियों ने भागने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हुए। 

पुलिस ने बताया कि  पकड़े गये जुआरियों में तुमगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 का कांग्रेस पार्षद भी शामिल है। पार्षद का नाम कृष्ण कुमार साहू बताया जा रहा है। उसके साथ ही कुल 11 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है और कुल 56 हजार 980 रुपए नगद, 7 मोटरसाइकिल एवं 11 नग मोबाइल भी जब्त किया है। इन सभी के खिलाफ पटेवा पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए जुआरियों में ग्राम मुनगारेस निवासी राहुल चंद्राकर, सिंघनपुर निवासी लालजी सिन्हा, पटेवा निवासी रिशु सलूजा, टिकरापारा थाना पटेवा निवासी लव किशन देवांगन, गजेंद्र ध्रुव, तुमगांव निवासी कृष्ण कुमार साहू, श्यामनगर झलप निवासी मधु शुक्ला, अमलीड़ीह झलप निवासी राजा ध्रुव, लव कुमार ध्रुव, हनी लाल ध्रुव, बस्तीपारा झलप निवासी छोटू उर्फ टिकेश्वर पटेल तथा देवनारायण ढीमर शामिल हंै। 
 


अन्य पोस्ट