महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबहारा, 6 जुलाई। महासमुंद लोकसभा की सांसद रूपकुमारी चौधरी का जन्मदिन फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों द्वारा गीत संगीत के माध्यम से सांसद को जन्मदिन की बधाई दी गई एवं केक काटकर विद्यार्थियों को फल मिठाई बिस्कुट वितरण कर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अलका चंद्राकर ने कहा कि बड़े खुशी की बात है कि हम करमा पटपर स्थित नेत्रहीन विद्यालय में हम सांसद का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। पूरे छात्र-छात्राओं, प्राचार्य, स्टाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से सांसद को जन्मदिन की बधाई देते हुए माता चंडी मां खल्लारी से उनके दीर्घायु स्वस्थ प्रसन्न रहने की कामना एवं उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं।
इस अवसर पर अलका चंद्राकर नरेश चंद्राकर पिलेश्वर पटेल जसराज चंद्राकर हेमंत तिवारी नरेंद्र बग्गा डाली डिंपल ध्रुव रूपेश साहू हेमंत तिवारी कोमल साहू सहित स्कूल के डायरेक्टर निरंजन साहू लक्ष्मी प्रिया साहू रश्मि साहू भूमिका यादव पुष्प लता पटेल वर्षा चक्रधारी ललित नागेश धनेश्वरी नागेश देवकी यादव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।