महासमुन्द

भाजपा सरकार किसानों की समस्या हल करने में नाकाम-विनोद
06-Jul-2025 7:39 PM
भाजपा सरकार किसानों की समस्या हल करने में नाकाम-विनोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 जुलाई। महासमुंद ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र के सोसायटियों में डीएपी संकट को लेकर धरना आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में तथा ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद तथा जिला पंचायत के पूर्व सभापति अमर अरूण चंद्राकर की उपस्थिति में क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने बिरकोनी सोसायटी के समक्ष धरना प्रदर्शन कर डीएपी उपलब्ध कराने सोसायटी प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि किसानों को जिले में डीएपी और खाद की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। किसान धान की खेती किसानी में जुटे हैं। सबसे ज्यादा जरुरत अभी किसानों को खाद और डीएपी की है। ऐसे में उन्हें यदि समय पर खाद और डीएपी नहीं मिलेगा तो वो मुश्किल में पड़ जाएंगे।

जिला पंचायत के पूर्व सभापति अमर अरूण चंद्राकर ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद और बीज कमी है। किसान खाद और बीज के लिए भटक रहे हैं। सोसायटी के जरिए उनको खाद और बीज नहीं मिल रहा है। ये सरकार किसानों की समस्या हल करने में नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों को हर वो सुविधा मिल रही थी जिसके वे हकदार हैं। खाद और बीज की कभी किल्लत कांग्रेस ने नहीं होने दी। आज किसान इन चीजों के लिए भटक रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राहुल यादव, अमन चंद्राकर,संतोष धीवर, युवराज साहू, अनुराग चंद्राकर, अक्षय साकरकर,आकाश निषाद, डिगेश्वर सत्यम, मनोज ढीढी, चमन मारकंडे, बाबूलाल, केके साहू, इंदु पटेल, ताम्रज निषाद, डीजे मांडले, सूरज राजपूत, संजय पटेल, पवन सेन, मुकेश पटेल, कुबेर युगर सहित बिरकोनी, बडग़ांव, घोड़ारी, बेलटुकरी, अमावश, कांपा एवं आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण जन व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट