महासमुन्द

फुटू बारह सौ रुपए किलो
06-Jul-2025 7:42 PM
फुटू बारह सौ रुपए किलो

महासमुंद, 6 जुलाई। महासमुंद शहर के सब्जी बाजार में अब फूटू बिकने के लिए पहुंची है। इसकी कीमत आज तीन सौ रुपए पाव मतलब पूरे बारह सौ रुपए किलो है। बावजूद इसके लोग इसे हाथों हाथ खरीद रहे हैं। यह बरसाती सब्जी है और सिर्फ बारिश के दिनों में ही देखने के लिए मिलती है।


अन्य पोस्ट